नई दिल्ली, जून 20 -- देश की सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। असम राइफल्स ने राइफलमैन, ड्राफ्ट्समैन और अन्य पदों पर कुल 79 वैकेंसी के लिए आधिकारिक भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती ऑफलाइन मोड में की जा रही है और आवेदन प्रक्रिया 20 जून 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 21 जुलाई 2025 तक आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं।10वीं-12वीं पास युवाओं को खास मौका असम राइफल्स की इस भर्ती में 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है। राइफलमैन/राइफलवुमन जनरल ड्यूटी के लिए केवल 10वीं पास होना ही काफी है, वहीं ड्राफ्ट्समैन पद के लिए 12वीं के साथ आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में डिप्लोमा होना जरूरी है। इसी तरह एक्स-रे असिस्टेंट, रेडियो...