कटिहार, नवम्बर 1 -- समेली, एक संवाददाता। यूथ पावर कार्यालय भरेली परिसर में लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ पावर के अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल ने किया।संचालन जीविका दीदियों के सीएम पूनम रानी ने किया। भारत के राष्ट्रीय एकता के प्रहरी, अखंड राष्ट्र के शिल्पकार एवं महान् स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल 150 जयंती का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ किया गया।उनके तेल चित्र पर माल्यार्पण सह श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने उनके जीवन चरित्र व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में इसलिए मनाई जाती है कि भारत के पहले उप प्रधान...