नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में टेस्ला (Tesla) लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। अब 2025 टेस्ला सायबरट्रक (Tesla Cybertruck) ने सेफ्टी के मामले में भी इतिहास रच दिया है। इस अनोखी इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक को IIHS (Insurance Institute for Highway Safety) की ओर से टॉप सेफ्टी पिक+ (Top Safety Pick+) अवॉर्ड मिला है, जिससे यह दुनिया की सबसे सुरक्षित पिकअप ट्रक बन गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- डीजल कार बेचने में बादशाह बनी ये कंपनी, भारत में बिकने वाली हर दूसरी गाड़ी इसकीIIHS टेस्ट में सायबरट्रक सबसे आगे IIHS ने साल के आखिर में 20 नई गाड़ियों का सेफ्टी टेस्ट किया, जिनमें से 16 मॉडल अवॉर्ड जीतने में सफल रहे। इनमें चार पूरी तरह इलेक्ट्रिक SUV, सेडान और पिकअप शामिल थीं। इन सभी में टेस्ला सा...