मोतिहारी, जुलाई 19 -- पीपराकोठी। ढेकहा विशुनपुर गांव में लाठी डंडा व लोहे के रॉड से पति-पत्नी को घायल कर दिया। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। गांव के धर्मेन्द्र सिंह की पत्नी चिंता देवी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें उसने गांव के चार लोगों को आरोपित किया है। बताया कि जब वह अपने घर पर काम कर रही थी। तभी गांव की नितू देवी, विक्की कुमारी व जितेन्द्र चौधरी सहित चार व्यक्ति लोहे का रॉड लिए दरवाजे पर आये और गाली ग्लोज करने लगे। उस समय उसके पति घर पर नहीं थे। गाली गलौज करने से मना किया। तब सभी उसे अकेला पाकर बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और घसीटते हुए लोहे के रॉड, लाठी डंडा से मारने लगे। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। बचाने आये पति को भी घायल कर दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...