किशनगंज, दिसम्बर 8 -- किशनगंज। शहर के धर्मशाला रोड रेलवे फाटक के समीप एक मकान में घर का लोहे का मुख्य गेट काटने का प्रयास किया गया। गृहस्वामी पीयूष मोदी किसी काम से दिल्ली गए हुए है। उनकी पत्नी सम्पा मोदी ने रविवार को सदर थाना में आवेदन दिया है।दिए गए आवेदन में कहा गया है की पिछले कई दिनों से उनका मुख्य दरवाजा रात में काटने का प्रयास किया जा रहा है।अचानक उनकी नजर मुख्यद्वार पर पड़ने पर,उन्हें ये अंदेशा हुआ की मुख्य द्वार को किसी के द्वारा काटने की कोशिश की जा रही है।आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...