घाटशिला, अक्टूबर 8 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की गोपालपुर पंचायत के वृंदावनपुर गांव में मंगलवार को एक घर के लोहे के दरवाजे में बिजली का करंट फैल गया, जिसकी चपेट में आने से मीता रानी सीट (उम्र 50) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मीतारानी अपने घर में रोज की तरह सामान्य कामकाज कर रही थीं। इसी दौरान लोहे के दरवाजे में किसी विद्युत तार के सटने से उसमें करंट फैल गया, जैसे ही मीता रानी ने दरवाजे को छुआ तो करंट की चपेट में आ गई। परिवार के सदस्य जबतक स्थिति को समझ पाते और महिला को बचा पाते तब तक मीता रानी दम तोड़ चुकी थी। यह खबर फैलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र के विधायक समीर महंती तत्काल वृंदावनपुर गांव पहुंचे। उन्होंने मृत...