बहराइच, जून 16 -- बहराइच, संवाददाता। भीगा कपड़ा लोहे के तार पर डालते समय सोमवार सुबह करंट उतर आने से युवक की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने उसे गिलौला सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर बनी देख प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। श्रावस्ती जिले के गिलौला निवासी रवि कुमार गुप्ता (34) पुत्र राज कुमार गुप्ता सोमवार सुबह स्नान के बाद आंगन में लगे लोहे के तार पर भीगा कपड़ा डाल रहे थे। घर में बिजली का तार लोहे के तार से टच होने के चलते उस पर करंट उतर रहा था। इसी दौरान उसे करंट का झटका लगा। इस पर उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने उसे गिलौला सीएचसी लाकर भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बनी हुई देख मेडिक...