नोएडा, मई 31 -- नोएडा। सेक्टर-53 स्थित कंचनगंजा अपार्टमेंट की आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण के वर्क सर्किल-पांच के अधिकारियों से सोसाइटी के विकास कार्य करने की मांग की है। आरडब्ल्यूए की अध्यक्ष पुष्पा साह ने बताया कि सोसाइटी में कुछ स्थानों पर लोहे के जाल लगे हुए है। अब लोहे के चारों तरफ लगी कंक्रीट टूट चुकी है और लोहे के जाल भी टूट चुके हैँ। इससे कभी भी अनहोनी हो सकती है। प्राधिकरण से मांग है कि संबंधित समस्या का समाधान किया जाएा। उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग ने सोसाइटी के पार्क में विकास कार्य शुरू किया है। इससे सोसाइटी के पार्कों की स्थिति सुधरने लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...