मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। लोहे की जलापूर्ति पाइपलाइन के बदले प्लास्टिक का पाइप लगाया जा रहा है। लक्ष्मी चौक से बैरिया गोलंबर के बीच पाइपलाइन के काम में स्मार्ट सिटी की यह हेराफेरी सामने आई है। दरअसल, पिछले तीन वर्षों में स्पाइनल रोड प्रोजेक्ट के तहत हुए नाला निर्माण के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में डेढ़ किलोमीटर से अधिक लंबी जलापूर्ति पाइपलाइन गायब हो गई थी। इनमें लक्ष्मी चौक से बैरिया के बीच पुराना लोहे का पाइप और ब्रह्मपुरा व इमलीचट्टी में प्लास्टिक पाइप लगा था। पूर्व में इसको लेकर नगर निगम के स्तर से स्मार्ट सिटी के सामने आपत्ति भी दर्ज कराई गई थी। लंबे अंतराल के बाद अब स्मार्ट सिटी के स्तर से जैसे-तैसे पाइपलाइन लगायी जा रही है। इसी क्रम में लक्ष्मी चौक से बैरिया गोलंबर के बीच बूंदा वाले लोहे के पाइप के बदले...