चंदौली, मई 9 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ाव चौराहे पर सुजाबाद पुलिस चौकी अंतर्गत मालवीय पुल के ढलान पर लगे लोहे के गर्डर से गुरुवार की देर रात पड़ाव आ रही स्कार्पियो टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें चालक बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शकूराबाद निवासी सलाउद्दीन गुरुवार की रात अपनी मां का इलाज कराकर वाराणसी से लौट रहा था। पड़ाव चौराहे से पहले मालवीय पुल पर बड़े वाहनों को रोकने के लिए लोहे का गर्डर लगाया गया है। वाहन खुद सलाउद्दीन चला रहा था। इसी दौरान वाहन अनिंयत्रित होकर गर्डर से टकरा गया। जिससे वाहन का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया और चालक बेटा और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन फानन में आसपास लोगों की सहायता से पुल...