लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- निघासन, संवाददाता। गुरुवार रात हाइवे के किनारे रखे लोहे के खोखे की चादर काटकर अज्ञात चोर नकदी और किराने की दुकान का सामान पार कर ले गए। चोरों ने दुकानदार को करीब एक लाख रुपए की चपत मारी। सुबह दुकानदार को चोरी की जानकारी होने पर उसने पुलिस को तहरीर दी। कोतवाली क्षेत्र की निघासन-पलिया हाइवे के किनारे लुधौरी चौराहे पर दुर्गापुरवा निवासी मनीष लोहे के खोखे में बैंक का बीसी पाइंट के साथ ही किराने की दुकान चलाता है। गुरुवार रात करीब साढे़ आठ बजे दुकान बंद करके वह घर चला गया। शुक्रवार सुबह दुकान खोलने पर उसे खोखे के पीछे की चादर ग्राइंडर से कटी और दुकान का सामान बिखरा मिला। इसके अलावा मेवे, दुकान का कीमती सामान, दराज में रखे करीब पैंतालीस हजार रुपए और माइक्रो डिवाइस गायब मिले। वहां लोगों की भीड़ लग गई। मनीष के कोतवाली में ...