मेरठ, जुलाई 12 -- नगरपंचायत फलावदा के मोहल्ला बंजारन में बच्चियों संग खेल रही छह वर्षीय बच्ची की बिजली के लोहे के पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिवार में हाहाकार मच गया। परिजनों ने बिजली विभाग और नगरपंचायत पर लापरवाही का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना का प्रयास किया,लेकिन परिजनों के इंकार करने पर पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मोहल्ला बंजारन निवासी सलमान बंजारी की छह वर्षीय बेटी आफिया गली में खेल रही थी। सलमान ने बताया कि खेलने के दौरान वह गली में नगरपंचायत के समरसेविल के बराबर में लगे नगर पंचायत के लोहे के पोल की बराबर से निकल रही थी। अचानक उसकी बेटी पोल से चिपक गई। लोगो ने बिजली विभाग को जानकारी देते हुए पुलिस को सूचना दी। बिजली सप्लाई बं...