औरैया, दिसम्बर 1 -- फोटो: 2 करंट से झुलसे युवक को एम्बुलेंस में ले जाते घर वाले औरैया, संवाददाता। सुरान स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में सोमवार सुबह निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मकान निर्माण का कार्य कर रहा मजदूर लोहे की सरिया सीधी करने के दौरान अचानक ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह मौके पर ही गिरकर झुलस गया। घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। शहर के मोहल्ला पढ़ींन दरवाजा निवासी संतोष कुमार का 28 वर्षीय पुत्र सचिन प्राथमिक विद्यालय सुरान में मकान निर्माण कार्य कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह लगभग साढ़े नौ बजे वह एक लंबी लोहे की सरिया को सीधा कर रहा था। इस...