बांदा, जून 2 -- अतर्रा। शारदा नगर बिसंडा रोड निवासी एक व्यक्ति ने मोहल्ले के ही रहनेवाले चार-पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित राहुल पुत्र रामकिशोर गुप्ता के मुताबिक, एक जून को करीब करीब 11 बजे मोहल्ले के शीलू पुत्र धन्नू, सत्यम व तीन अन्य लोगों के साथ गालीगलौज व गुंडई करने के बाबत झगड़ा हुआ। उक्त लोगों ने एकराय होकर सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। बचाने आए पिता वा भाई की खोपड़ी पर भी लोहे की रॉड मारी। आसपास के लोगों के बीचबचाव पर आरोपित भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपितों के खिलाफ अतर्रा थाना में मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...