मुजफ्फर नगर, फरवरी 24 -- चरथावल कस्बे के पास नंगला राई गांव के बीच रास्ते में साइड देने को लेकर ट्रैक्टर-ट्राली चालक और बाइक सवारों में जबरदस्त कहासुनी हो गई। मामला बढ़ता चला गया और बाइक सवार युवकों ने अपने अन्य साथियों के साथ बिरालसी के पास एक ईट भट्ठे के सामने ट्रैक्टर- ट्राली चालक को रोक लिया और उसकी लोहे की रॉड से जमकर पिटाई कर दी। ट्रैक्टर ट्राली पर सवार कुछ साथियों ने घायलावस्था में ट्रैक्टर चालक को थानाभवन शामली के सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में मृत घोषित कर दिया गया। उधर देर शाम परिजनों व ग्रामीणों ने चरथावल थाना परिसर में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने व आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा काटा। सड़क जाम करने का भी प्रयास किया। सोमवार को शामली जनपद के गढ़ीपुख्ता क गांव बुंटा निवासी मुनीर...