हरिद्वार, सितम्बर 30 -- हरिद्वार, संवाददाता। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया। उसने लोहे की रॉड से वार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी बरामद कर ली है। रानीपुर कोतवाली पुलिस को 28 सितंबर की देररात सूचना मिली कि भेल सेक्टर पांच की लेबर कॉलोनी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जाकर 40 वर्षीय घायल महिला मंजू देवी को मेला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी घनश्याम फरार हो चुका था। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया। 29 सितंबर की रात मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम ने भेल सेक्टर 5 स्थित स्टेडियम क...