शाहजहांपुर, जनवरी 31 -- मामूली विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक परिवार के लोगों को लोहे की राड से पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। मित्रपुर बरुआ गांव के कुंवरसेन शर्मा ने बताया कि 30 जनवरी की शाम उसके घर में एक समारोह था। आरोप है कि शाम को गांव के ही भूपेन्द्र, सुमित, अरुण तथा हर्षित उसके घर के सामने आए और गाली गलौज करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने लोहे की राड एवं लाठी से हमला बोल दिया। हमले में उन्हें, उनके पुत्र राहुल शर्मा, रिश्तेदार नन्हें लाल शर्मा, पुत्री पिंकी, दामाद आदेश शर्मा लहूलुहान हो गए। अन्य ग्रामीणों के आ जाने पर आरोपी धमकी देते हुए चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...