चंदौली, फरवरी 22 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज कुम्भ स्नान के बाद अयोध्या और काशी दर्शन कर उड़ीसा लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस गुरुवार की देर रात करीब ढाई बजे राजघाट पुल के ढलान पर पड़ाव चौराहे के पास लगे लोहे की बैरिकेडिंग से टकरा गई। इसमें करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से रामनगर स्थित लालबहादुर शास्त्री चिकित्सालय में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करके छोड़ दिया। उड़ीसा राज्य के मयूरभंज जिले के बारीपदा क्षेत्र से श्रद्धालु बस से पांच दिन पूर्व 16 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ संगम स्नान करने के लिए निकले थे। जिसमें 60 लोग सवार थे। महाकुंभ स्नान करने के बाद अयोध्या दर्शन करते हुए वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने आए थे। दर्शन करने के बाद गुरुवार की देर रात्रि उड़ीसा जाने के लिए निक...