छपरा, मई 18 -- दिघवारा निसं। प्रखंड क्षेत्र की त्रिलोकचक पंचायत के त्रिलोकचक गांव के युवक की गुजरात के जामनगर ने बीते गुरूवार को फैक्ट्री में काम करने के दौरान लोहे की पटरी शरीर पर गिर जाने से मौत हो गई थी। गुजरात पुलिस द्वारा पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मृतक मजदूर युवक का शव रविवार को जैसे ही गांव में पहुंचा कि शोक की लहर दौड़ गई व स्वजनों में कोहराम मच गया। परिवार के कमाऊ सदस्य की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। स्वजनों के सामने आजीविका चलाने का संकट खड़ा हो गया है। त्रिलोकचक गांव के भोला सिंह के पुत्र मनजीत कुमार गुजरात के जामनगर में सुरज इंटरप्राइजेज नामक स्टील प्लांट में मेहनत मजदूरी कर घर का आजीविका का चलाता था। विगत गुरूवार को ड्यूटी के क्रम में उसके शरीर पर लोहे का पटरी गिर गई। इससे उसमे दब कर मनजीत की मौत हो गई। मृतक चार भाइयों ...