बलिया, दिसम्बर 20 -- सिकन्दरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। खिड़की में लगे लोहे का ग्रिल उखाड़कर मकान में घुसे चोर सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान समेटकर फरार हो गये। शनिवार की सुबह जानकारी होने पर मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर सुराग लगाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। गांव निवासी रूपचंद वर्मा का परिवार रोज की तरह देर शाम भोजन करने के बाद मकान के अलग-अलग हिस्सों में सो गये। इसी बीच मकान के पीछे स्थित खिड़की में लगे लोहे के ग्रील को उखाड़कर चोर अंदर दाखिल हो गये। चोर कमरों में रखा बक्सा लेकर बाहर निकले और कुछ दूरी पर तोड़ने के बाद उसमें मौजूद गहने, नगदी और कीमती कपड़े लेकर भाग गये। भोर के करीब चार बजे जब परिवार के लोग सोकर उठे तो खिड़की का ग्रील गायब देख चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद उन...