किशनगंज, सितम्बर 3 -- किशनगंज। संवाददाता एससी/एसटी थाना परिसर के पास से सोमवार को लोहे की खिड़की का ग्रिल चुराकर भाग रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।पकड़ा गया आरोपी शहंशाह गांगी कन्हैयाबारी का रहने वाला है।आरोपी युवक थाना परिसर के पास से एक बोरे में लोहे की खिड़की का ग्रिल चुराकर फरार हो रहा था। एससी/एसटी थानाध्यक्ष दीपू कुमार की नजर उक्त युवक पर पड़ी।जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया।आरोपी युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...