बिजनौर, जून 22 -- घर में खेल रही छह वर्षीय बच्ची लीबा की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। नगर के मोहल्ला साहूवान निवासी महफूज ने बताया कि शनिवार को वह मजूदरी करने के लिए घर से बाहर गया था। घर पर उसकी दो बेटियां और पत्नी थी। उसकी 6 साल की छोटी बेटी लीबा ने घर में खेलते समय जब लोहे की अलमारी को छुआ तो उसे करंट लग गया। आनन फानन में परिजन बच्ची को निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बारिश के बाद घर की दीवार में नमी आ गई थी। आशंका लगाई जा रही है कि दीवार के सहारे ही लोहे की अलमारी में करंट उतर आया, जिसकी चपेट में आकर बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मासूम की मौत से शोक व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...