औरंगाबाद, नवम्बर 23 -- नरारी कला खुर्द थाना पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एनटीपीसी बिजली परियोजना के गेट नंबर 1 से ओवरलोड लोहे से भरे एक मालवाहक वाहन को पकड़ा। जांच में वाहन से 18 टन चोरी का लोहे का स्क्रैप बरामद किया गया। इसकी बाजार कीमत लगभग छह लाख रुपये बताई जा रही है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि वाहन के साथ चालक रामदेव को गिरफ्तार किया गया है। वह उत्तर प्रदेश के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के नानी खैरा गांव का निवासी है। चालक कॉन्ट्रैक्ट के तहत एनटीपीसी से स्क्रैप ले जा रहा था, लेकिन उसमें चोरी का सामान भी शामिल था। थानाध्यक्ष ने कहा कि वाहन मालिक का सत्यापन किया जा रहा है। मामले में चालक रामदेव और छह-सात अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...