छपरा, फरवरी 25 -- दिघवारा, निज संवाददाता। सोनपुर-छपरा रेलखंड पर दिघवारा-शीतलपुर के मध्य रेल परिसम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने व ट्रेन के परिचालन को बाधित करने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों के लोगों द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। यह बात अलग रही कि गेट मैन व आरपीएफ की मुस्तैदी से वक्त रहते घटना को टाल दिया गया जिससे एक बङी घटना होने से बच गई। मामला दिघवारा-शीतलपुर स्टेशन के मध्य किमी नम्बर 293/10-12 के समीप का है। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात असामाजिक तत्वों ने उक्त स्थल के डाउन ट्रैक पर लोहे का लगभग दस फीट लंबा रॉड रखकर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने का प्रयास किया। पटरी पर टीआरडी का लोहे का रॉड रखा ही गया था कि तभी उक्त ट्रैक पर गुजर रही मालगाड़ी के चालक को उक्त स्थल पर अप्रत्याशित कंपन का अभास हुआ जिसके बाद मालगाड़ी के चालक ने...