औरंगाबाद, जुलाई 9 -- औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में बाईपास के समीप बुधवार को लोहे का प्लेट लदा 16 चक्का ट्रक पलट गया। दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया वहीं कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हुआ। घायल की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के तिवारी बीघा निवासी 30 वर्षीय गौरव तिवारी के रूप में की गई। घायल को इलाज के लिए रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को गौरव तिवारी किसी काम से औरंगाबाद देव अस्पताल के सामने बाइक शोरूम पर आए थे। वह अस्पताल के समीप खड़े थे। इस बीच मदनपुर की तरफ से एक ट्रक पर लोहे की प्लेट लाद कर ट्रक आ रहा था। अस्पताल के समीप ही किसी बच्चे के सड़क पार करने के क्रम में ट्रक चालक ने ब्रेक लिया और नियंत्रण खो दिया। इसके बाद ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। उसके सभी चक्की उपर हवा में उठ गए और लोहे की प्लेट सड़क पर आ गिरी। ...