गोरखपुर, जुलाई 15 -- ककरही, हिन्दुस्तान संवाद। गोला विद्युत उप केन्द्र के पड़ौली फीडर का रविवार रात लोहे का एक पोल उखड़ कर ताल में गिर गया। इस कारण क्षेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक गांव की बिजली बाधित है। लोगों की बैटरी बैठ गई है। पानी की टंकी सूख गई है। लोगों का जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। गोला विद्युत उप केन्द्र का पड़ौली फीडर की विद्युत आपूर्ति बेहद खराब है। इस फीडर में आए दिन फाल्ट होता रहता है, जिस कारण से विद्युत बाधित रहती है। इस फीडर का लोहे का एक पोल रविवार की रात्रि में गोपलापुर ताल के पास गिर गया है, जिससे तार भी नीचे आ गया है। जिसका परिणाम है लोगों का इनवर्टर बैठ गया है। पानी की टंकी सूख गई। मोबाइल चार्ज न होने से देश दुनिया से लोगों का संपर्क टूट गया है। बारिश होने के चलते जगह जगह पानी लग गया है। जिससे रात्रि में ...