मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर केवल गांव में शुक्रवार रात की घटना है। बल्ब का स्वीच ऑन करते समय बेटे को करंट लग गया। चिल्लाते बेटे को बचाने गई मां भी चपेट में आ गयी और दोनों की मौत हो गई। घर में लगा लोहे का चौखट काल बना। मृतकों की पहचान गांव निवासी मिलन राय की पत्नी पिंकी देवी (30 वर्ष) और उनके 9 वर्षीय पुत्र हंसराज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दो बच्चे भी घायल हैं जिनका इलाज कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार हंसराज घर के एक कमरे में बल्ब जलाने के लिए स्विच ऑन कर रहा था। इसी दौरान वह बिजली की करंट की चपेट में आ गया। बेटा बचाने के लिए चिल्लाने लगा। बेटे की चीख सुनकर मां पिंकी देवी तुरंत उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ी। लेकिन ...