लखनऊ, फरवरी 13 -- -उपमुख्यमंत्री बोले लोहिया में मरीजों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं -हाई लेवल पर्चेज कमेटी ने 113 करोड़ के उपकरणों की खरीद को दी मंजूरी लखनऊ, विशेष संवाददाता गोमतीनगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में गामा नाइफ मशीन लगेगी। साथ ही आधुनिक रोबोट भी खरीदा जाएगा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर गुरुवार को हाई लेवल पर्चेज कमेटी की बैठक में इससे जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है। इसमें गामा नाइफ, रोबोट समेत 30 उपकरणों की खरीद शामिल है। बैठक में कुल 113 करोड़ रुपये के उपकरण की खरीद को मंजूरी दी गई। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि गामा नाइफ मशीन लगभग 48 करोड़ रुपये से क्रय की जाएगी। लोहिया संस्थान उत्तर प्रदेश का पहला सरकारी मेडिकल संस्थान है, जिसमें गामा नाइफ की सुविधा होगी। उत्तर भारत में दिल...