भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कराए गए स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के सिटीजन फीडबैक में भागलपुर ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। जबकि सुपौल दूसरे स्थान पर रहा। भागलपुर से 1,64,924 लोगों ने फीडबैक का फॉर्म भरा है। यह जानकारी उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों को दी। डीडीसी ने बताया कि मंत्रालय के अधिकारियों ने भी सर्वेक्षण किया है। उनकी रिपोर्ट माह के अंत तक रैंकिंग के साथ आ जाएगी। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 31 जुलाई तक स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण फीडबैक लिया गया है। इससे गांवों में सफाई को लेकर एक सकारात्मक माहौल बनेगा। ग्रामीण गंदगी या साफ-सफाई से संबंधित शिकायत ऑनलाइन कर सकते हैं। इससे जिम्मेदारों की जवाबदेही तय हो सकेगी। डीडीसी ने बताया कि गोबरधन योजना...