अररिया, अप्रैल 7 -- ंकुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि लोहिया स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत कार्यरत संविदा कर्मी 13 सूत्री मांगों के समर्थन में सात अप्रैल को पटना में एक दिवसीय धरना व 8 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाऐंगे। इस संबंध में बीसी श्याम नंदन प्रसाद ने बताया कि 13 सूत्री मांगों के समर्थन में दो बार सरकार से वार्ता हुई थी। सरकार की ओर से आश्वासन भी मिला था। इसके बावजूद भी हमलोगों की मांगे अब तक पूरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांगों में मानदेय पुनरीक्षण, सेवाकाल को 60 वर्ष तक बढ़ाने, गृह जिला या निकटतम जिला में पदस्थापना, फिटमेंन और अनुभव आधारित प्रोत्साहन, दुर्घटना मृत्यु लाभ, लैपटॉप वित्तीय अधिकार नीति का लाभ, टीए-डीए भुगतान, सेवा अभिलेखें का संधारण, अतिरिक्त भत्ता, प्रखंड समन्वयकों पर दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने की मा...