लखनऊ, नवम्बर 13 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लोहिया संस्थान में तीमारदारों को ठहरने में आसानी होगी। इसके लिए शहीद पथ स्थित मातृ शिशु एवं रेफरल हॉस्पिटल परिसर में 500 बेड का रैन बसेरा बनेगा। शासन ने बजट भी जारी कर दिया है। शहीद पथ स्थित मातृ शिशु रेफरल हॉस्पिटल में गायनी, पीडियाट्रिक सर्जरी, बाल रोग विभाग समेत दूसरे विभागों का संचालन हो रहा है। संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि रैन बसेरा सात मंजिला का बनेगा। भवन का निर्माण दो साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। रैन बसेरा बनने से मरीज व तीमारदारों को काफी राहत मिलेगी। मातृ शिशु रेफरल हॉस्पिटल में अभी रैन बसेरे का कोई इंतजाम नहीं था। ऐसे में तीमारदार बरामदे में समय गुजारने को मजबूर हैं। तीमारदारों की दुश्वारियों को देखते हुए संस्थान प्रशासन ने मातृ एवं शिशु अस्पताल परिसर के स...