लखनऊ, जून 19 -- लोहिया संस्थान में गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों और एमआर (मेडिकल रिप्रजेंटेटिव) के बीच जमकर मारपीट हुई। सुरक्षाकर्मियों ने रजिस्टर पर एमआर से नाम-पता व मोबाइल नम्बर दर्ज करने को कहा। यह बात उसको नागवार गुजरी थी। घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। प्रशासनिक भवन में डॉक्टरों के चैम्बर हैं। कुछ एमआर प्रशासनिक भवन में दाखिल हुए। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने रोक कर परिचय पूछा तो एमआर ने डॉक्टरों से मिलने की बात कही। सुरक्षाकर्मियों ने रजिस्टर पर नाम-पता, डॉक्टर से मिलने का कारण दर्ज करने के लिए कहा तो एमआर ने कहा कि अब तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी। सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर ऐसा किया जा रहा है। इस पर नोकझोंक के साथ मारपीट शुरू हो गई। इससे प्रशासनिक भवन में अफरातफरी मच गई। मामला पुलिस तक पहुंच गया। संस्थ...