लखनऊ, जून 18 -- शहीद पथ स्थित लोहिया संस्थान के मातृ शिशु रेफरल हॉस्पिटल में मंगलवार को अत्याधुनिक पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) शुरू हुआ। यहां कुपोषित बच्चों की पहचान कर इन्हें जरूरी उपचार और पोषण मुहैया कराया जाएगा। यह केंद्र सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में काम करेगा। एनएचएम की मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवेल और लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने केन्द्र का उदघाटन किया। निदेशक ने कहा कि केंद्र बच्चों में कुपोषण से निपटने और सेहतमंद बनाने में मदद करेगा। यहां नवजात बच्चों के कुपोषण प्रबंधन के लिये अनुसंधान व प्रशिक्षण दिया जाएगा। एनआरसी की प्रभारी डॉ. शीतांशु श्रीवास्तव ने बताया कि यह केंद्र केवल उपचार तक सीमित नहीं है। बल्कि कुपोषित बच्चों के जीवन की दिशा बदलने का काम करेगा। बच्चों की देखभाल के साथ अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। उन्हो...