लखनऊ, सितम्बर 7 -- लोहिया संस्थान की रविवार को आयोजित नर्सिंग स्क्रीनिंग परीक्षा 40 फीसदी अभ्यर्थियों ने छोड़ दी। सिर्फ 60 फीसदी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है। संस्थान प्रशासन ने अभ्यर्थियों को परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने के लिये सोमवार को 11 बजे तक का समय दिया है। लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. भुवन चन्द्र तिवारी ने बताया कि देश के 133 परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को नर्सिंग की स्क्रीनिंग परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई। लखनऊ में 16 केन्द्रों पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। हर केन्द्र पर संस्थान से एक नोडल अधिकारी भेजा गया था। परीक्षा सुबह नौ बजे से 11 के बीच हुई। नर्सिंग के करीब 665 पद के लिये 47500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। रविवार परीक्षा में करीब 28500 अभ्यर्...