लखनऊ, अप्रैल 10 -- लोहिया विधि विश्वविद्यालय ने फेयरवेल पार्टी में हंगामे के जिम्मेदार दो छात्रों को निष्कासित कर दिया है। इनमें एलएलएम के नवीन राय व पीएचडी कर रहे उमंश चौधरी शामिल हैं। विवि कुलपति ने यह कार्रवाई प्रॉक्टोरियल बोर्ड की संस्तुति पर की है। फैक्ट फाइडिंग कमेटी ने इन्हें हंगामे का दोषी पाया है। कमेटी ने ये भी सवाल उठाए हैं कि जब फेयरवेल पार्टी एलएलबी के छात्रों ने आयोजित की थी तो फिर दूसरे पाठ्यक्रम के छात्र क्यों उसमें शामिल होकर हंगामा करने लगे। अभी कमेटी की जांच जारी है। यदि आगे कोई अन्य छात्र दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। लोहिया विधि विवि के छात्रों ने आखिरी सेमेस्टर के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी आयोजित की थी। कैंपस में ही स्थित संपर्क प्लाजा में डीजे पर नाच गाना चल रहा था। डीजे बंद किये कराए जाने से भड़के...