लखनऊ, मार्च 3 -- लोहिया विधि विश्वविद्यालय के पहले वर्ष के छात्र ने चौथे साल के छात्रों पर रैगिंग करने का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्र ने विवि की एंटी रैगिंग कमेटी और यूजीसी से शिकायत की। यूजीसी ने मामले का संज्ञान लिया और विवि प्रशासन ने रिपोर्ट मांगी। प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने पहले इसे रैगिंग नहीं माना। हालांकि, प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने दोबारा से जांच शुरू की है। कमेटी ने जांच चलने तक चौथे वर्ष के दो आरोपी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। आशियाना स्थित लोहिया विधि विवि में रैंगिग का मामला 12 फरवरी का है। एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र ने शौचलय में सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि विवि में उस रोज एक कार्यक्रम चल रहा था। शौचालय में सीनियर छात्रों ने उसे पीटा और अभ्रदता की। पीड़ित छात्र ने रैगिंग का आरोप लगाते ह...