लखनऊ, अप्रैल 8 -- -कमेटी ने सीसी फुटेज की पड़ताल से पांच उपद्रवी छात्र चिह्नित किये लखनऊ, कार्यालय संवाददाता आशियाना स्थित लोहिया विधि विश्वविद्यालय में फेयरवेल पार्टी में हंगामे की जांच कर रही कमेटी ने सीसी फुटेज की पड़ताल में पांच उपद्रवी छात्र चिह्नित किये हैं। मंगलवार को कमेटी ने इन तीनों छात्रों के बयान लिये हैं। इनमें एक छात्र पीएचडी और दो एलएलएम के छात्र हैं। एलएलबी के छात्रों की ओर से आयोजित फेयरवेल पार्टी इन छात्रों के शामिल होने पर कमेटी ने आपत्ति जतायी है। अन्य दो छात्र कैंपस में नहीं होने की वजह से बुधवार को इनके बयान होंगे। लोहिया विधि विवि. के प्रवक्ता डॉ. शशांक शेखर ने बताया कि वीडियो फुटेज की पड़ताल में हंगामे के समय काफी छात्र मौजूद थे। अंधेरा होने की वजह से सिर्फ पांच छात्रों की पहचान हो पायी है। इनकी मदद से दूसरे छात्रो...