गोंडा, सितम्बर 28 -- गोंडा, संवाददाता। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर रविवार पार्टी के जिला कार्यालय पर लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष पंकज गोस्वामी की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई। इसमें संगठन का विस्तार करते हुए जिला उपाध्यक्ष, जिला सचिव व नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है। लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष पंकज गोस्वामी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव बहुत ही नजदीक आ रहा है। हम सबको पंचायत चुनाव मे जी जान से जुट कर पीडीए के तहत बूथ मजबूत करना है। पार्टी के प्रदेश सचिव विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि लोहिया वाहिनी बहुत ही मजबूती से पूरे प्रदेश मे काम कर रही है और पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहा है। लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव पवन सिंह, प्रदेश सचिव लालचन्द गौतम ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता...