लखनऊ, मई 30 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लोहिया संस्थान में हार्ट अटैक के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है। कॉर्डियोलॉजी विभाग के नए वार्ड में पांच बेड स्थापित किए गए हैं। इसमें इमरजेंसी में हार्ट अटैक के मरीजों को भर्ती कर इलाज मुहैया कराया जाएग। शुक्रवार को हार्ट अटैक के नए वार्ड का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने किया। निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने कहा कि दिल के मरीजों को संस्थान में बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा। हार्ट अटैक मरीजों को बिना देरी इलाज मिल सके, इसके लिए वार्ड तैयार किया गया है। कॉर्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. भुवन चन्द्र तिवारी ने कहा कि आठ जिला सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों को हार्ट अटैक इलाज के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इसमें बाराबंकी, अयोध्या, बलरामपुर अम्बेडकर, सुलतानपुर, श्रावस्ती, गोंडा, सुलतानपुर व बहराइ...