लखनऊ, दिसम्बर 2 -- डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची महिला ने खुद को हाईकोर्ट के जज की पत्नी बताकर प्रोटोकॉल मांगा। शक होने पर अस्पताल प्रबंधन ने जांच की तो महिला की बात झूठ पाई गई। इस पर ज्वाइंट रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल ने विभूतिखंड थाने में महिला के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड अमर सिंह के मुताबिक 26 नवंबर को रंजना राय नाम की एक महिला लोहिया अस्पताल के अस्थि रोग विभाग में इलाज कराने पहुंची थी। उसने खुद को हाईकोर्ट के एक सीनियर जज की पत्नी बताकर प्रोटोकॉल मांगा। ड्यूटी पर मौजूद असिस्टेंट पीआरओ निमिशा सोनकर ने प्रोटोकॉल की व्यवस्था देख रहे अविनाश राय को अवगत कराया। इस बीच रंजना राय की बातों को लेकर जांच की गई तो पता चला कि वह झूठ बोल रही थीं। इस जानकारी पर अस्पताल प्रशासन ने प्रोटोकॉल देने से मना कर दिया। बाद ...