लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लोहिया संस्थान में सेरेब्रल पाल्सी पीड़ित बच्चों को और बेहतर इलाज मिलेगा। इसके लिए खास क्लीनिक का शुभारंभ शुक्रवार को निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि सेरेब्रल पॉल्सी एक जन्मजात बीमारी है। यह समस्या तेजी से बढ़ रही है। इसमें शिशु तंत्रिका तंत्र संबंधी स्थायी विकार से पीड़ित हो जाता है। सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से संस्थान में इसका और बेहतर इलाज किया जाएगा। इसके लिए संस्थान ने संगठन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों की हड्‌डी और मांशपेशियों से संबंधित सर्जरी, पुनर्वास और सहयोगात्मक अनुसंधान और बेहतर होगा। संस्थान के सीएमएस डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को ओपीडी कक्ष संख्या 22 में सेरेब्रल पाल्सी की क्लीनिक चलेगी। कार्यक्रम ...