लखनऊ, अगस्त 4 -- लोहिया संस्थान में वीवीआईपी व वीआईपी मरीजों को खास तरजीह मिलेगी। डॉक्टर से लेकर कर्मचारी वीआईपी मरीज ही उनके तीमारदारों से भी शिष्टाचार व संवेदनशीलता से बात करेंगे। इसमें कोताही करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। संस्थान प्रशासन ने वीवीआईपी, वीआईपी, मंत्री, माननीय व वरिष्ठ अफसरों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए आदेश जारी किया है। पहली अगस्त को संस्थान प्रशासन की तरफ से जारी दो पेज के आदेश में कहा गया है कि डॉक्टर व कर्मचारी वीवीआईपी मरीज व उनके तीमारदारों के आने की सूचना उच्च अधिकारियों को दें। जिस विभाग से संबंधित मरीज को बीमारी हो उसके विभागाध्यक्ष को सूचना दें। प्रोटोकॉल के हिसाब से मदद करें। तुरंत जरूरत के हिसाब से चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराएं ताकि मरीज के इलाज में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। वीवीआईपी मरीज...