लखनऊ, जुलाई 9 -- साफ-सफाई से लेकर दवा तक की शिकायत दर्ज करा सकेंगे कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की टीम शिकायतों का निस्तारण करेंगे लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लोहिया संस्थान में अब भर्ती मरीजों की परेशानी को डॉक्टर व कर्मचारी नजरअंदाज नहीं कर सकेंगे। मरीज-तीमारदार क्यूआर कोड की मदद से शिकायत दर्ज करा सकेंगे। शिकायतों के निस्तारण के लिए एक टीम बनाई गई है। इसे कमांड एंड कंट्रोल सेंटर नाम दिया गया है। यह कमांड सेंटर 24 घंटे मरीजों की शिकायतों का निपटारा करेगी। लोहिया संस्थान में करीब 1000 बेड हैं। ज्यादातर बेड हमेशा भरे रहते हैं। भर्ती के दौरान मरीज व तीमारदारों को तमाम तरह की दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। कई बार डॉक्टर की सलाह के बावजूद मरीजों को बेड पर दवाएं नहीं मिल पाती हैं। खून की जांच समय पर नहीं हो पाती है। साफ-सफाई, पीने के पानी, भर्ती व फीस...