लखनऊ, सितम्बर 24 -- मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की शासी निकाय की 41वीं बैठक में मरीजों के हित में कई अहम फैसले लिए गए हैं। निर्णय लिया गया है कि इमरजेंसी, आईसीयू या वार्ड में आने वाले मरीजों का इलाज तुरंत शुरू किया जाएगा। संस्थान ही वीगो, ग्लूकोज, स्लाइन आदि खुद ही मरीज को तुरंत मुहैया कराएगा। इसके लिए कुछ रुपये मरीज के बिल में चार्ज किए जाएंगे। इससे मरीज के इलाज के लिए तुरंत दवा लेने के लिए फार्मेसी तक आने जाने का झंझट भी खत्म होगा। इलाज में भी देरी नहीं होगी। 250 से अधिक दवाएं वार्ड में पहुंचाएंगे बैठक में निर्णय लिया गया कि मरीजों के इलाज में देरी से बचने के लिए सामान्य उपयोग की 250 से अधिक औषधियां और वार्ड में ही उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसके लिए मरीजों से मामूली हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड ...