लखनऊ, अगस्त 12 -- लोहिया संस्थान में अब नर्सिंग, पैरामेडिकल व कर्मचारियों की भर्ती आसान नहीं होगी। भर्ती के लिए एक नहीं बल्कि दो परीक्षाएं पास करनी होगी। पहली स्क्रीनिंग परीक्षा पास करनी होगी। इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा। प्रदेश में पहली बार नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती में स्क्रीनिंग व मुख्य परीक्षा हो रही है। यह फैसला बड़े पैमाने पर आवेदन आने की वजह से लिया गया है। इसका नोटिफिकेशन संस्थान की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। लोहिया में नर्सिंग के 665 और 200 अन्य पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इनके लिए करीब 50 हजार आवेदन आए हैं। इन अभ्यर्थियों की भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर होनी है। अभ्यर्थियों की ज्यादा संख्या को देखते हुए भर्ती के लिए दो बार परीक्षा होगी। निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने ...