लखनऊ, सितम्बर 27 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लोहिया संस्थान के शहीद पथ स्थित डॉ. राम प्रकाश गुप्ता मेमोरियल अस्पताल में महिलाओं में कैंसर की जांच होगी। इसके लिए अलग से क्लीनिक शुरू की गई है। साथ ही सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए जरूरी एचपीवी टीकाकरण भी शुरू हो गया है। शनिवार को संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने क्लीनिक का शुभारंभ किया। निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में बहुत ही आम है। इससे बचाव आसान है। लेकिन जागरुकता की कमी से बीमारी की रोकथाम में अड़चन आ रही है। उन्होंने कहा कि संस्थान के गायनी विभाग में कैंसर क्लीनिक शुरू की गई है। सीएमएस डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि कैंसर की स्क्रीनिंग उन मरीजों की पहचान करने की प्रक्रिया है जिनमें कोई लक्षण नहीं हैं। लेकिन उनमें कैंसर या उसका खतरा होता है। स्क्रीनिंग से बीमारी को श...