लखनऊ, अगस्त 5 -- संस्थान में तीन मेडिकल आंकोलॉजिस्ट ओपीडी में रोज आते हैं 200 मरीज लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लोहिया संस्थान में कैंसर मरीजों को और बेहतर इलाज मिलेगा। सप्ताह के सभी दिन कैंसर मरीज देखे जाएंगे। संस्थान के मेडिकल आंकोलॉजी विभाग में तीन डॉक्टरों का चयन हुआ है। इनमें से दो डॉक्टरों ने नौकरी ज्वाइन कर ली है। इसके साथ ही लोहिया लखनऊ का पहला मेडिकल संस्थान हो गया है जहां तीन मेडिकल आंकोलॉजिस्ट होंगे। संस्थान का मेडिकल आंकोलॉजी विभाग अभी तक संविदा डॉक्टर के भरोसे संचालित हो रहा था। डॉ. गौरव गुप्ता संस्थान के मेडिकल आंकोलॉजी विभाग पहले विभागाध्यक्ष थे। लेकिन उन्होंने पूर्व निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद के समय संस्थान को अलविदा कह दिया था। तबसे विभाग संविदा डॉक्टर के भरोसे चल रहा था। विभाग में प्रतिदिन लगभग 200 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। ...