अंबेडकर नगर, जून 16 -- योग सप्ताह 21 जून को मनाया जाएगा अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। इसी क्रम में लोहिया भवन में योग सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल व सीएमओ डॉ संजय कुमार शैवाल ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम का आरम्भ भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराया गया। इसके उपरान्त जहांगीरगंज के बच्चों ने योग कला का अद्वितीय प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. भावना शर्मा तथा प्रवीण शर्मा ने किया। विधायक धर्मराज निषाद ने योग से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया। सीएमओ डा. संजय कुमार शैवाल ने बताया कि प्रतिदिन योग कर...