अंबेडकर नगर, अक्टूबर 9 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। यूपी इेटरनेशनल ट्रेड शो-2025 के तहत लोहिया भवन में 9 से 18 अक्तूबर तक स्वदेशी मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी होगी। जन सामान्य को दीपावली के अवसर पर स्वदेशी वस्तुओं के खरीदारी के अवसर मिलेंगे। स्वदेशी मेला के आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जिले में स्वादेशी मेला के आयोजन का निर्देश प्राप्त हुआ है। यह आयोजन 25 से 29 सितम्बर तक इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तर्ज पर किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि मेले का उद्देश्य प्रदेश के हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं उद्यमियों को अपने स्थानीय उत्पादों के विपणन का अवसर प्रदान करना है। ताकि दीपावली पर...