लखनऊ, जुलाई 21 -- शहीद पथ स्थित लोहिया संस्थान के राम प्रकाश गुप्ता मदर एवं चाइल्ड रेफरल हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं को इमरजेंसी में प्रसव के लिए इंतजार नहीं करना होगा। इसके लिए संस्थान में एक और ऑपरेशन थिएटर शुरू कर दिया गया है। इससे गर्भवती महिलाओं और इमरजेंसी में ऑपरेशन के लिए आने वाले बच्चों को राहत मिलेगी। सोमवार को संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने इमरजेंसी के पास एक और ऑपरेशन थिएटर का शुभारंभ किया। साथ ही मेडिकल छात्रों के लिए स्किल लैब का लोकार्पण किया। निदेशक ने बताया कि अभी मदर एवं चाइल्ड रेफरल हॉस्पिटल में तीन ऑपरेशन थिएटर हैं। इसमें दो इलेक्टिव ऑपरेशन थिएटर हैं। इसमें पहले से गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन व सामान्य प्रसव कराए जाते हैं। इमरजेंसी में एक ऑपरेशन थिएटर था। इसमें प्रतिदिन 30 से 35 प्रसव हो रहे हैं। गर्भवती महिलाओं को ...